Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhमौनी बाबा मठ के तालाब को पक्का अमृत तालाब बनाये जाने की...

मौनी बाबा मठ के तालाब को पक्का अमृत तालाब बनाये जाने की मांग

 

अवधनामा संवाददाता

फूलपुर /आजमगढ़। मौनी बाबा कुटिया ग्राम पंचायत पारा फुलवरिया अहरौला फूलपुर में सरकार के नये जलसंचय कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत तालाब प्रसिद्ध मठ मौनी बाबा की कुटिया फुलवरिया बाजार से सजनी गाँव मार्ग जो ऋषि दुर्वासा अंचल तक संपर्क मार्ग भी में भी एक पक्का अमृत तालाब बनाये जाने की उत्तर प्रदेश सरकार से समाजसेवी विजय कुमार ने मांग किया है। उन्होंने कहा है कि जनपद में बहुत सी ऐसी जगह अमृत तालाब बनाने को लेकर प्राचीन मंदिरों के पास तालाब स्थित है जिनका सुंदरीकरण व जीर्णोद्धार कराया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिसेसे पर्यटन के क्षेत्र मे बढ़ावा मिल सके और एतिहासिक धरोहर को सहेजा जा सके और क्षेत्र की गरिमा को बनाई जा सके। केंद्र व उतर प्रदेश के सरकार ने बहुत से ऐसे कार्यक्रम चलाये है जिनका मै आभारी हू उम्मीद करता हु कि सरकार अपना ध्यान इस ओर आकृष्ट करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular