अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया,आजमगढ़। महिला ग्राम प्रधान के खिलाफ जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, प्रधान पद से बर्खास्त करने की मांग । बता दे कि विकासखंड के लोहरा गांव की प्रधान शिखा पुत्री रामसेवक को प्रधान पद से मुक्त करने के लिए ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी तथा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच करने की मांग की । बता दें कि लोहरा गांव निवासी विनीत पांडे द्वारा जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा गया जिसके माध्यम से अवगत कराया गया कि वर्तमान ग्राम प्रधान शिखा पुत्री रामसेवक जो कि कुम्हार जाति से आती है यह जाति पिछड़े वर्ग से संबंधित है। शिखा पुत्री राम सेवक द्वारा लेखपाल मंडल अतरौलिया को झांसे में रखकर खुद के लिए अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवा लिया गया, उसे ही लगाकर ग्राम पंचायत 2021 चुनाव में ग्राम लोहरा की प्रधान चुन ली गई। इस संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को मामले की जानकारी दी गई तथा आनन-फानन में उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर द्वारा इस मामले की जांच कराई गई तथा मामले को सत्य पाया गया तो सिखा के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया। शिखा पुत्री रामसेवक द्वारा धोखाधड़ी करके प्रमाण पत्र बनवाने और उसका चुनाव में लाभ लेने पर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर के निर्देश पर तहसीलदार बुढ़नपुर द्वारा अतरौलिया थाने में दिखा के विरुद्ध 419 ,420 ,467 ,468 ,471 मुकदमा संख्या 78/21 दर्ज कराया गया और यह आरोप पत्र पुलिस विवेचना द्वारा प्रमाणित होते हुए भी उक्त धाराओं को यथावत रखते हुए माननीय न्यायालय आजमगढ़ में पत्र प्रस्तुत कर दिया गया ।गांव निवासी विनीत पांडे ने बताया कि अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निरस्त हो जाने के बाद शिखा का प्रधान पद हेतु भरा गया नामांकन पत्र निरस्त हो जाना चाहिए क्योंकि समस्त रूप से इसी अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र का नामांकन प्रपत्र में उल्लेख शिखा के द्वारा किया गया है इसके अलावा शिखा के प्रधान पद के नामांकन प्रपत्र को ध्यान से देखने पर कई जगह व्हाइटनर का इस्तेमाल किया गया है जबकि इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रधान द्वारा कई ऐसे कार्य किए गए हैं जो कि भ्रष्टाचार से लिप्त है अतः सब की जांच कराकर कार्रवाई कर की जाए।
इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर नवीन प्रसाद ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है इस प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।