सर्राफा व्यापारी जयराम हत्याकांड का खुलासा करने की मांग

0
110

 

अवधनामा संवाददाता

स्वर्णकार सुनार समाज ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर। स्वर्णकार सुनार समाज ने कुशीनगर थाना पटवा के नारायणपुर कोठी बाजार में सर्राफा व्यापारी जयराम वर्मा हत्याकाण्ड का शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
स्वर्णकार सुनार समाज आज सर्राफा व्यापारी जयराम वर्मा की हत्या के विरोध में जिला मुख्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने शीघ्र अतिशीघ्र हत्याकांड का खुलासा हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि उ.प्र. का स्वर्णकार सुनार समाज अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है जिस प्रकार से स्वर्णकार सुनार समाज के साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लूट हत्या, चोरी की घटनाएं हो रही है, उससे स्वर्णकार सुनार समाज में काफी गहरा रोष है और समाज अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। गत् दिवस 6 जून 2022 को सर्राफा व्यापारी जयराम वर्मा की लूट के प्रयास में निर्मम हत्या कर दी गयी थी, जिसका आज तक खुलासा नहीं किया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू पिछले 20 दिनों से इस घटना के खुलासे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है, किन्तु प्रशासन द्वारा अब तक इस घटना का खुलासा नहीं किया गया है और दोषी आजाद घूम रहे है। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज सहारनपुर भी कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू के साथ खड़े होकर इस धरने का समर्थन करेगा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करेगा। अगर दोषियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पूरे प्रदेश का स्वर्णकार समाज कुशी नगर में भारी संख्या में एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here