नई तहसील से सिद्धंन होकर सम्प्रेक्षण गृह से जुगपुरा तक सड़क निर्माण की मांग

0
87

 

अवधनामा संवाददाता

समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
 
ललितपुर। नवीन तहसील मार्ग से सिद्धंन होते हुये बाल सम्प्रेक्षण गृह से जुगपुरा तक सड़क निर्माण कराये जाने की मांग को लेकर समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नितेश कुमार राज के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए जनहित में सड़क निर्माण कार्य जल्द और संपूर्ण कराये जाने की मांग उठायी गयी। ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में रोड की स्थिति बहुत जर्जर अवस्था में है। जगह-जगह बहुत गहरे गहरे गड्ढे हो चुके हैं। बारिश होने पर गड्ढों में पानी की मात्रा इतनी बढ़ जाती है कि लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। आए दिन कई लोग गड्ढों में पानी भरने के कारण रोड पर गिर जाते हैं। समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से जब तक रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक रोड के गड्ढों को जल्द से जल्द भरने का कार्य शुरू किया जाए, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इस बीच उपस्थित समाजवादी पार्टी नेता शत्रुघन यादव, शाकिर अली, गौरव विश्वकर्मा, नारायण श्रीवास, आकाश जैन, राघवेंद्र यादव, मृत्युंजय श्रीवास्तव, महेंद्र साहू, आदिल, मूरत यादव, हर्ष नांगल, ओमप्रकाश राजपूत आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here