गर्भवती महिला का एम्बुलेंस में प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

0
104

 

अवधनामा संवाददाता

टिकैतनगर बाराबंकी। बदोसराय अंतर्गत एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर 102 एम्बुलेंस से उप केन्द्र लाया जा रहा था। तभी रास्ते मे ही अधिक प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी ने अपनी सूझ बूझ से एम्बुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया और उसे उपकेंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ पर जच्चा व बच्चा दोनों ही स्वस्थ है।
मामला कोतवाली बदोसराय के ग्राम गिदरा पुर निवासनी 25 वर्षीय नीलम देवी पत्नी शिव मगन का हैं जो की गुरुवार की शाम सात बजे प्रसव पीड़ा होने पर परिवारजनों द्वारा इमरजेंसी नम्बर 102 पर मदद मांगी गई, जिसके बाद मौके पर पहुँची एम्बुलेंस के चालक जिलेदार व ई एम टी ललित शुक्ला ने प्रसव पीड़ित महिला को अपने साथ लेकर उपकेन्द्र बदोसराय के लिए रवाना हुए ही थे कि रास्ते मे ही नीलम देवी की प्रसव पीड़ा अत्यधिक तेज हो गई, महिला को तड़पते हुए देख ई एम टी ललित शुक्ला ने अपनी सूझ बूझ से एम्बुलेंस में मौजूद आशा शान्ति शुक्ला के सहयोग से एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। ततपश्चात महिला को उपकेन्द्र बदोसराय में भर्ती कराया गया, जहाँ जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ होने की बात कही गईं और शुक्रवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here