दिल्ली हिंसा : निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन के 3 साथी गिरफ्तार

0
57

नई दिल्ली। निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन के 3 साथियों को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। इन दंगों में 53 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि दयालपुर निवासी आबिद तथा नेहरू विहार निवासी मोहम्मद शादाब तथा राशिद सैफी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वे जिले में हिंसा के दौरान 24 फरवरी को हुसैन के साथ थे।

अपराध शाखा ने दंगों के संबंध में सोमवार को हुसैन के भाई शाह आलम को गिरफ्तार किया। आलम को पनाह देने वाले 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने गत सप्ताह हुसैन को गिरफ्तार किया था, जब यहां एक अदालत ने नए नागरिकता कानून को लेकर हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के संबंध में उसके समक्ष पेश अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर कर दी थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here