दिल्ली पुलिस की छापेमारी चौथे स्तम्भ मीडिया की आजादी पर हमला- कांग्रेस

0
333

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। देश की भाजपा सरकार में कोई सुरक्षित नही हैं, बेवसाइट, न्यूज क्लिक के संस्थापक और प्रधान सम्पादक सहित इससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की छापेमारी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया की आजादी पर हमला हैं। देश के महामहिम उक्त प्रकरण में तुरन्त हस्तक्षेप करके केन्द्र सरकार के इशारे पर पत्रकारों पर की जा रही कार्यवाही को तुरन्त बंद करायें जिससे देश की मीडिया स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सकें।
उक्त आशय की मांग आज कांग्रेसजनो ने जिलाधिकारी के माध्यम से देश की राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को सौंप कर की। ज्ञापन में कांग्रेसजनो ने महामहिम का ध्यान लोकतंत्र के चौथे खम्भे के रूप में स्थापित प्रेस/मीडिया की स्वतंत्रता की ओर आकर्षित कराते हुए लिखा हैं कि जबसे केन्द्र में भाजपा की सरकार स्थापित हुई हैं वह किसी भी स्थिति में अपनी बुराई सुनने को तैयार नही हैं और यदि मीडिया का कोई व्यक्ति केन्द्र सरकार की नाकामियों को उजागर करने का प्रयास करता हैं तो सरकारी एजेन्सियों के माध्यम से उनको प्रताड़ित किया जाता हैं। इसी श्रृंखला में वर्तमान समय में केन्द्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक के संस्थापक और प्रधान सम्पादक प्रबीरपुर कायस्थ एवं इससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली की पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छापेमारी करके उनके मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर और इलेक्ट्रानिक सामान जब्त कर लिया गया जोकि लोकतांत्रिक परम्पराओं के विरूद्ध हैं। कहा गया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का यह कृत्य लोकतंत्र को कमजोर करने का षड़यंत्र हैं, प्रेस की आजादी पर हमला हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, रामहरख रावत, इरफान कुरैशी, रामचन्दर वर्मा, मो. इजहार एडवोकेट, अखिलेश वर्मा, फरीद अहमद, देवेन्द्र प्रताप यादव, सचिन त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, जय कुमार वर्मा, हरिनाथ यादव, रमेश कश्यप, मुइनुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here