नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग के दो दिन बाद शाहीन बाग में भी पुलिस बैरिकेड के पास फायरिंग हुई है. आरोपी कपिल गुर्जर ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग की है. पुलिस बैरिकेड के पास फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
बता दें कि शाहीन बाग में तकरीबन डेढ़ महीने से नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम कपिल गुर्जर है. शाहीन बाग थाने ले जाकर पुलिस कपिल गुर्जर से पूछताछ कर रही है.
अब शाहीन बाग प्रोटेस्ट में एक 24-25 साल के #कपिल नाम के लड़के ने चलाई गोली बंदूक झाड़ियों में फेंक कर भागने की कोशिश में लोगों नें पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, पकड़ते वक्त लगा रहा था, जय श्री राम के नारे.!!
दिल्ली पुलिस के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि यह शख्स हवा में फायरिंग कर रहा था, जिसे तुरंत की गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़े जाने पर बोला, हमारे देश मे और किसी की नही चलेगी , सिर्फ हिंदुओं की चलेगी ।
"Hamare desh mein sirf Hindus ki Chalegi, aur Kissi Ke Nahin Chalegi" : meet today's shooter gunman at #ShaheenBagh. How much the women there must scare some men. Lumpenization of our public conversation is now official and complete pic.twitter.com/dkPvK02OW5
— barkha dutt (@BDUTT) February 1, 2020
"Hamare desh mein kisi aur ki nahin chalegi, sirf Hinduon ki chalegi," says Kapil Gurjar, the man who fired shots at Shaheen Bagh. He is a resident of Delhi's Dallupura
READ full story:https://t.co/wIYEEH7BgD pic.twitter.com/PpH4ZBhS2E
— News Nation (@NewsNationTV) February 1, 2020
बजट पास होते ही सरकार ने युवाओं को काम पर लगा दिया है, #अनुराग #ठाकुर और #प्रवेश #वर्मा के ज़हरीले बयानों से प्रेरित लडके गोलियॉं बरसा रहे हैं, #अमित शाह जी ने दो दिन पहले कहा था दिल्ली में ये सब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
देखते हैं #गृहमंत्री जी कब कानून व्यवस्था सुधारेंगे pic.twitter.com/6tAmMWCXit— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) February 1, 2020