अवधनामा संवाददाता(प्रदीप तिवारी)
गोंडा । दिल्ली सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी पड़ी है। उन्होंने कहां की शुचिता का नाटक कर जिस प्रकार सत्ता हथियाकर भ्रष्टाचार की टीम तैयार की है। अब एक के बाद एक घोटाले प्रकाश में आ रहे हैं। यह बात जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने जनता से जो वादा किया था। उसमें पूरी तरह से फेल हो चुके है। जनता अब उनकी असलियत जान चुकी है। आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार स्वत: गिर जाएगी। आने वाले चुनाव में जनता उन्हें उखाड़ कर फेंक देगी। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों को हमने कायाकल्प योजना के तहत 80 प्रतिशत विद्यालयों का चेहरा बदल दिया है। शेष जो विद्यालय बचे हैं। उनके स्वरूप को बदलने का काम चल रहा है। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में उच्च कोटि की शिक्षा व्यवस्था प्रदान की जा रही है। हमने आज भी कई विद्यालयों का निरीक्षण किया है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को जूता मोजा ड्रेस कॉपी किताब सारी व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है। कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी डिरेल हो चुकी है। उसका इंटरनल सिस्टम खराब हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अध्यक्ष तक नहीं है। कांग्रेस एक परिवार को बचाने में लगी है। डिप्टी सीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज समेत अस्पतालों व स्कूलों का निरीक्षण किया। इसके अलावा अधिकारियों संग विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इलाज के लिये तड़प रहे मरीज को देख डिप्टी सीएम ने डाक्टरो की लगाई क्लास
उपमुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान आपातकालीन कक्ष के बाहर एक मरीज को स्टेचर पर देखकर भड़क गए। उन्होंने चिकित्सको को जमकर फटकार लगाई। तथा मरीज को अपने साथ अस्पताल के दूसरी मंजिल में पर ले गए। जहां मेडिकल विभाग में भर्ती कराया और डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए मरीज का समुचित इलाज किए जाने के निर्देश दिए।
बलरामपुर से वापस लौटते समय इटियाथोक विकासखंड के ग्राम सँझवल में अमृत सरोवर, आंगनवाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। अस्पताल से वापस जाते समय करीम नाम का वृद्ध उनके पास पहुंचकर आंख के इलाज की बात कही, इस पर डिप्टी सीएम ने एक चिकित्सक को बुलाकर वृद्ध का इलाज कराने की जिम्मेदारी सौंपी। अस्पताल में नियुक्ति को लेकर शिकायत होने पर मंत्री ने कहा यह मेरे जानकारी में आ गया है इसकी निष्पक्ष जानकारी होगी और नियुक्ति पत्र जारी नहीं होने दिया जाएगा।
Also read