दिल्ली ऑक्सीजन रिपोर्ट पर सिसोदिया का पलटवार दिल्लीझूठ बोल रही है भाजपा, पार्टी हेडक्वार्टर में बनायी गयी है रिपोर्ट

0
94

Delhi BJP is lying, report has been made in party headquarters, Sisodia's counterattack on Delhi Oxygen report

नयी दिल्ली (New Delhi): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री  (deputy chief minister ) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ऑक्सीजन कमिटी (OXygen Committee) के रिपोर्ट को भाजपा (Bhajpa) की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली ( Delhi) में ऑक्सीजन (Oxygen) रिपोर्ट को लेकर भाजपा मुख्यमंत्री (BJP Chief Minister ) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गाली दे रहे हैं, वह रिपोर्ट भाजपा (Bhajpa) की फैलायी झूठ है. रिपोर्ट में दावा (claim) किया जा रहा है कि दिल्ली (Delhi)  सरकार ने जरूरत से ज्यादा ऑक्सीन (Oxyge) की डिमांड रखी थी. यह गलत है. सिसोदिया (Sisodia ) ने कहा कि ऐसी कोई रिपोर्ट ही नहीं है. भाजपा (Bhajpa)  झूठ बोल रही है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) की ऑडिट कमिटी (Audit committee) ने अभी तक कोई रिपोर्ट बनायी ही नहीं है. ऐसा समिति के सदस्यों (members ) का कहना है. यह फेक रिपोर्ट भाजपा (Bhajpa) की ओर से फैलायी की जा रही है.

सिसोदिया (Sisodia ) ने भाजपा (Bhajpa) से उस रिपोर्ट की मांग की जिसे ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी (Oxygen Audit Committee) के सदस्यों ने साइन किया है. भाजपा झूठ और मक्कारी की चरम (extreme) पर पहुंच गयी है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) में चल रहा है. ऐसे में इस तरह का अफवाह फैलाया जा रहा है. भाजपा (Bhajpa) के हेडक्वार्टर (Headquarters ) में बैठकर यह रिपोर्ट तैयार की गयी है और इसे ऑक्सीजन कमिटी (Oxygen Committee) की रिपोर्ट (Report) बतायी जा रही है.

सिसोदिया  (Sisodia ) ने कहा कि भाजपा (Bhajpa) के नेता आज सुबह से जिस तथाकथित रिपोर्ट (so called report ) की बात कर रहे हैं, वैसी कोई रिपोर्ट ही नहीं है. हमने ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी (Oxygen Audit Committee) के सदस्यों (members ) से बात की. उन्होंने कहा कि कमिटी (committee) ने अभी तक कोई रिपोर्ट ही अप्रूव (approval ) नहीं की है. ऐसे में भाजपा (Bhajpa) किस रिपोर्ट (Report) के आधार पर दावा कर रही है. उन्होंने भाजपा (Bhajpa) को चुनौती दी और कहा कि कमिटी  (committee) का साइन (Sign) किया हुआ रिपोर्ट (Report)  भाजपा (Bhajpa) दिखाए.

केजरीवाल (Kejrival) सरकार ने कोरोना संकट (corona crisis ) के समय की थी 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन (Oxygen ) की मांग, ऑडिट पैनल की रिपोर्ट

सिसोदिया  (Sisodia )  ने कहा कि अप्रैल (April) के महीने में दिल्ली (Delhi) में ऑक्सीजन (Oxygen ) की कितनी कमी थी यह दिल्लीवासी जानते हैं. डॉक्टर और अस्पताल ऑक्सीजन (Oxygen ) के लिए तड़प रहे थे. केंद्र का जिम्मा है कि वह राज्यों को ऑक्सीजन (Oxygen) दे. भाजपा की सरकार ने पहले तो पूरे देश में ऑक्सीजन ((Oxygen) सप्लाई का बंटाधार किया, अब उन मरीजों, डाक्टर्स और अस्पतालों को भी झूठा बता रहे हैं.

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल सरकार को बदनाम करना चाहती है. यह रिपोर्ट भाजपा की मनगठंत है. केंद्र सरकार के ऑक्सीजन मिस मैनेजमेंट के कारण जिन लोगों ने अपनों को खोया है उन्हें भाजपा गाली दे रही है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली को कोरोना के पीक के समय करीब 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, जबकि केजरीवाल सरकार की ओर से 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की गयी थी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here