दिल्ली में चुनाव का ऐलान, 8 फरवरी को मतदान और 11 को नतीजे

0
171

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान आठ फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी। इसके साथ ही दिल्ली में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है।

 

खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जनवरी को जारी होगी, जबकि 21 जनवरी नामांकन भरने की आखिरी तारीख होगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव के संबंध में बैठक की थी।

इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव आयोग इस बार अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठा रहा है। दिल्ली में इस बार 13,750 मतदान केंद्र होंगे।

अरोड़ा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान केंद्र से घर तक लाने-वापस छोड़ने (पिक एंड ड्रॉप) की सुविधाओं की भी घोषणा की।

इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। चुनाव आयोग ने कहा कि मीडिया की निगरानी के लिए भी टीमें बनाई गई हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने पहली बार में ही सभी का सूपड़ा साफ कर दिया था। आप ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। शेष तीन सीट भाजपा को मिली, जबकि दिल्ली में कई सालों तक राज करने वाली कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला।

इस साल हुए लोकसभा चुनाव में आप को झटका लगा। फिलहाल दिल्ली में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं। वे चुनाव के मद्देनजर कई जनहितैषी घोषणाएं कर चुके हैं। अब देखना है कि आगामी चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here