नागरिक एकता पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मिला, इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव से – मो० शमीम

0
177
?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

नागरिक एकता पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मिला, इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव से – मो० शमीम 

लखनऊ, नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम ने आज इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव एवं प्रवक्ता अतहर हुसैन से उनके कार्यालय बर्लिंगटन चौराहे पर मुलाक़ात की | इस अवसर पर अयोध्या के धन्नीपुर गाँव में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई जमीन पर निर्माण होने जा रही मस्जिद, हॉस्पिटल, म्यूजियम, लाइब्रेरी आदि में भरपूर सहायता की पेशकश की जिसको कबूल करते हुए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने उनके इस जज्बे की सराहना की और खैर मकदम करते हुए कहा कि इस मुहीम में मजहबी दीवार दर गुजर करते हुए समाज के हर व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए आगे मो० शमीम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई जमीन पर हर वो जनहित कार्य कराना चाहिए जिससे जनता का सीधे तौर पर काम हो | इसके अतिरिक्त मो० शमीम ने कहा कि हमारी इच्छा है कि इस जमीन पर ऐसे तारीख साज काम कराएं जाएँ जिससे लोग रहती दुनिया तक याद करें | सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई जमीन हमें कबूल करना चाहिए ये जमीन बाबरी मस्जिद का विकल्प तो नहीं हो सकता लेकिन हमारा इस देश की न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोशा है अब हमें उच्चतम न्यालय के आदेश को मानकर सब्भय समाज का परिचय देना है हम धन्नीपुर गाँव में होने जा रहे तमाम निर्माण काम की वकालत करते हैं और मुझसे जो हो सकेगा इसकी तामीरो तर्रकी में हिस्सा लूंगा इसलिए मेरी तमाम सब्भय समाज के लोगों से अपील है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई जमीन सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कबूल कर जनहित कार्य कराना चाहिए | इस अवसर राष्ट्रीय महासचिव रिजवान अहमद, प्रदेश मीडिया प्रभारी मो० अनीश व ट्रस्ट के सदस्य इकरा मुल्ला आदि उपस्थित थे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here