अवधनामा संवाददाता
आनलाईन ट्रेडिंग के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
सोनभद्र/ब्यूरो – उ०प्र० उद्योगव्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार मंगलवार को आनलाईन ट्रेडिंग के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। श्री गर्ग ने अपनी गर्ग ने बताया कि की में बताया कि सरकार ने 50-100 कारपोरेट घरानों से 5-10 प्रतिशत सस्ता माल बिकवा कर देश के 7 करोड़ खुदरा व्यापारियों और उनके कर्मचारियों का रोजगार बर्बाद करके सभी का जीवन संकट में डाल दिया है। आनलाईन ट्रेडिंग से खुदरा व्यापार धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। सरकार से मांग की कि आनलाईन ट्रेडिंग समाप्त की जाए। वही
नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि यदि आनलाईन ट्रेडिंग का यदि ऐसे ही व्यापार चलता रहा तो एक दिन खुदरा व्यापार धीरे-धीरे समाप्त हो जायेगा और खुदरा व्यापारियों को अपने-अपने रोजगार बन्द करने पड़ेंगे और बहुत बड़ी बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा ।
अतः आनलाईन ट्रेडिंग को समाप्त किया जाए। सभी व्यापारी नेताओं ने आनलाईन ट्रेडिंग का विरोध करते हुए इसे समाप्त करने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रमोद गुप्ता नगर अध्यक्ष, मनोज जालान, सं० संतोष सिंह नगर महामंत्री मनीष खण्डेलवाल कोषाध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार गर्ग जिलाध्यक्ष युवा, नितिन अग्रवाल जिला महामंत्री, नवल बाजपेयी जिला महामंत्री, कमलेश खाम्भे, मनीष जैन जिला संगठन मंत्री, स० अजीत सिंह भण्डारी, रविन्द्र केशरी, आशीष अग्रवाल इत्यादि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।