जलालपुर। अम्बेदकर नगर। के तहसील जलालपुर के ग्राम महमदपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता रामचन्द्र दुबे के बड़े पुत्र डा. दीपक दूबे ने हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय , सागर ,मध्य प्रदेश में असिस्टेण्ट प्रोफेसर,विधि के पद पर चयनित होकर जनपद का मान बढाया है।उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डा. दीपक दुबे इसी विश्वविद्यालय से एल०एल०एम०(गोल्ड मेडलिस्ट), इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पी-एच०डी० वा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से LLB(प्रतिष्ठा) उत्तीर्ण की हैं।उनके चयन व नियुक्ति से उनके परिजन,ईष्ट-मित्रों में खुशी का माहौल है। डॉ दीपक दुबे ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान महाकाल की कृपा, अपने सभी गुरुवो के मार्गदर्शन, अपनी माता जी के त्याग व पिता के संघर्ष, अपनी धर्मपत्नी के सहयोग वा इष्ट मित्रो के सहयोग को दिया है। समाजसेवी अतेंद्र त्रिपाठी,विकाश निषाद समेत ने उनको बधाई दी। लगातार बधाइयों का क्रम जारी है।
असिस्टेंट प्रोफेसर विधि के पद पर हुआ दीपक का चयन
Also read