क्रिकेट स्पाइक्स और स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन सेगमेंट में आएगा बड़ा बदलाव
लखनऊ। खिलाड़ियों के प्रदर्शन और तंदुरुस्ती में सुधार के लिए समर्पित, नए जमाने का आधुनिक ब्रैंड डीनाइन स्पोर्ट्स भारतीय खेल उद्योग में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। डीनाइन को आधिकारिक रूप से 19 सितम्बर को लॉन्च किया जा रहा है और इस ब्रैंड का लक्ष्य क्रिकेट और दूसरे खेलों के लिए उत्कृष्टता के एक नये युग की शुरुआत करना है।
यह ब्रैंड पेशेवर क्रिकेटरों सहित खिलाड़ियों की अलग तरह की ज़रूरतों के लिए डिजाइन किये गए अत्याधुनिक व्यापक उत्पादों को पेश करके गर्व हो रहा है। ब्रैंड के फाउंडर, दीपक चाहर पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है, जिन्होंने अपना क्रिकेट शूज तैयार किया है। उन्हों ने बिलकुल सही क्रिकेट शू का निर्माण करने के लिए 18 महीनों से अधिक समय तक अनुसंधान और विकास किया। ये क्रिकेट स्पाइक्स और रबर स्टड्स खेल में प्रदर्शन और सुरक्षा को एक नया आयाम देने को तैयार हैं। डीनाइन स्पोर्ट्स शूज न केवल तकनीकी रूप से बेहतर है, बल्कि इन्हें इंटरनेशनल फिजियोथेरेपिस्ट, प्रशिक्षणों और खिलाड़ियों द्वारा अनुमोदित भी किये गए हैं।
ब्रैंड के प्रमुख उत्पादों में से एक, डीनाइन वीऑलिव व्हे प्रोटीन सप्लीमेंट उद्योग में धूम मचाने के लिए तैयार है। इसकी एक खुराक में 24 ग्राम व्हे प्रोटीन होता है। इसके अलावा इसमें 4.5 ग्राम बीसीएए, 8.6 ग्राम इएए, प्रीबायोटिक्स और पाचक एंजाइम्स होते हैं। यह अपनी मांसपेशियों को सुगठित और भरा-पूरा बनाने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए बेहद उपयोगी है। डीनाइन हेल्थ सप्लीमेंट्स को इसकी सुरक्षा और प्रभावकारिता के लिए एफएसएसएआई, आईएसओ, और जीएमपी द्वारा सख्ती से जाँचा-परखा गया है।
डीनाइन स्पोर्ट्स की प्रेरणा के स्रोत, श्री दीपक चाहर ने गुणवत्ता और कम कीमत के प्रति अपना समर्पण व्यक्त करते हुए कहा कि, “डीनाइन स्पोर्ट्स में हम सभी उम्र के क्रिकेट खिलाड़ियों के आराम और परफॉरमेंस में सुधार के लिए वचनबद्ध हैं। हमारे उत्पादों को लंबे समय में एक महत्विपूर्ण स्थाएन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो खिलाड़ियों को चोट लगने के न्यूनतम जोखिम के साथ अपना करियर आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। बेहद सावधानी से तैयार किये गए क्रिकेट शूज से लेकर हमारे अभिनव सप्लीमेंट्स तक, हमारे एक-एक उत्पाद को कठिन रिसर्च और डेवलपमेंट के माध्यम से परखा गया है और इस प्रक्रिया में मैदान पर आने वाली चुनौतियों पर पूरा ध्यान दिया गया है। हमारा मानना है कि हर कदम पर गुणवत्ता और सुरक्षा प्रदान करके हम खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठस प्रदशन करने और खेल जगत में अपनी टिकाऊ परम्परा स्थापित करने के लिए सशक्त बनाते हैं।”
डीनाइन स्पोर्ट्स का उद्देश्य केवल उत्पादन करना ही नहीं है, असल में इसका लक्ष्य प्रतिभा का पोषण करना और सभी स्तरों पर क्रिकेट को सपोर्ट करना है। यह ब्रैंड उभरते फर्स्ट-क्लास क्रिकेटरों को और पूर्ववर्ती सीजन में आईपीएल खिलाड़ियों को स्पॉरन्स र कर चुका है और इसने आगामी सीजन में अपना सपोर्ट बढ़ाने की योजना बनाई है। इसका व्यापक लक्ष्य भारत में युवाओं की स्पोर्ट्स तक पहुंच को आसान बनाना है। दीपक खुद भी कॅरियर पर खतरा पैदा करने वाली अनेक चोट झेल चुके हैं और चोटों को रोकने तथा युवा खिलाड़ियों को उनकी यात्रा में सहायता के लिए समुचित उपकरण तथा सप्लीमेंट्स का महत्व अच्छी तरह से समझते हैं।
यह ब्रैंड ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों चैनलों पर उपलब्ध होगा और ज़ुबानी प्रचार के द्वारा मार्केटिंग पर मुख्यफ रूप से फोकस किया जाएगा। डीनाइन स्पोर्ट्स ने ब्रैंड के मिशन से मेल खाने वाले क्रिकेटरों के साथ मजबूत सम्बन्ध बहाल रखते हुए, प्रमुख ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स की मदद से जागरूकता पैदा करने की योजना तैयार की है।