Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurमहरौनी विधानसभा प्रभारी बने दीपक अहिरवार

महरौनी विधानसभा प्रभारी बने दीपक अहिरवार

ललितपुर। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिल अहिरवार ने अवगत कराया है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के निर्देशानुसार एवं मुख्य मण्डल प्रभारी लालाराम अहिरवार, रामबाबू चिरगैंया, कैलाश यादव, मदनराम की प्रबल संस्तुति व उनकी सहमति पर 227 महरौनी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में दीपक कुमार अहिरवार टीकरा को नियुक्त किया गया है। उनके अलावा बामसेफ जिला संयोजक पद पर सुमन जाटव एवं जिला उपाध्यक्ष पद पर रहीश राजपूत रमेशरा को नियुक्ति किया गया है। गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी में जिलाध्यक्ष पद पर रहे दीपक कुमार अहिरवार टीकरा ने अपने कार्यकाल में पार्टी को स्थानीय स्तर पर जिले की ललितपुर और महरौनी विधानसभाओं में काफी मजबूती प्रदान की। उन्होंने गांव-गांव पहुंच कर लोगों को जागरूक किया और पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। अब दीपक कुमार अहिरवार टीकरा को संगठन ने 227 महरौनी विधानसभा प्रभारी के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी हैं। इस नियुक्ति को लेकर बसपाईयों में खुशी की लहर व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular