अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी- (Lakhimpur Kheri) कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने जिले के दाल स्टाकिस्टों, इंपोर्टर्स व डीलर्स के संग जरूरी बैठक की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि शासन के स्तर से जनपद में स्थित दालों के समस्त स्टाकिस्टों, इंपोर्टर्स, डीलर व मिलर्स से केंद्र सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने, रजिस्ट्रेशन के बाद उनके पास उपलब्ध स्टॉक की घोषणा कराने तथा उनके द्वारा घोषित स्टाक के सत्यापन कराने हेतु जनपद में 05 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो घोषित स्टॉक का साप्ताहिक सत्यापन सुनिश्चित करेंगी। डीएम ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम गठित की। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी डॉ. लालमणि पांडेय, मंडी सचिव लखीमपुर, अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक सदस्य बनाया है डीएम ने निर्देश दिए कि सभी दाल स्टॉक स्टॉकिस्ट को अपने दाल स्टॉक की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा निर्मित पोर्टल पर ऑनलाइन नियमित करना शुरू करें। गठित कमेटी साप्ताहिक दाल स्टॉकिस्ट द्वारा घोषित ऑनलाइन मात्रा व वास्तविक स्टाक का भौतिक सत्यापन करेगी। यदि डीलर द्वारा घोषित मात्रा व वास्तविक स्टॉक में भिन्नता मिलने व संबंधित डीलर उसका तर्कसंगत कारण न बताने पर संबंधित के विरुद्ध एक्ट में प्रावधानित विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में यह व्यवस्था प्रावधानित है कि सूचना संग्रहण, उत्पादन, आपूर्ति एवं वितरण, व्यापार आदि तथा संबंधित खातों व अभिलेखों का निरीक्षण की शक्ति राज्य सरकारों को प्रदान है। इसके तहत राज्य सरकार दाल के स्टाक की घोषणा व साप्ताहिक आधार पर दालों के मूल्यों का अनुश्रवण करने के निर्देश प्राप्त हुए। इसी क्रम में आज यह बैठक आहूत की गई है बैठक में डिप्टी आरएमओ लालमणि पांडे एवं डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने पोर्टल पर नियमित ऑनलाइन दाल के स्टाफ की घोषणा के संबंध में बड़ी बारीकी से तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके संबंध में एक वीडियो आप सभी के वाट्सएप ग्रुप में भी भेजा जा रहा।बैठक मैं एडीएम अरुण कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ लालमणि पांडेय, डीएसओ विजय प्रताप सिंह, अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा, एडीआईओ विपिन कुमार सहित दाल स्टाकिस्टों, इंपोर्टर्स व डीलर्स मौजूद रहे