अवधनामा संवाददाता
गोसाईगंज-अयोध्या।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकृष्ण पांडेय की पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव महिमापुर में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का संचालन रमेश पांडेय ने किया। उनके ज्येष्ठ पुत्र राजमणि पांडेय, त्रिलोकी नाथ पांडे, प्रेम नारायण पांडेय, ध्रुव नारायण पांडेय, रूप नारायण पांडे, तथा गुड्डू पांडेय सहित सभी क्षेत्र वासियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्य वक्ता के रूप में कथावाचक पंडित राजेश तिवारी ने कहा कि वह हमेशा राष्ट्र हित के लिए समर्पित रहे। उनके पदचिह्नो पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके जेष्ठ पुत्र राजमणि पांडेय ने कहा कि आज वह भले ही हमारे बीच नहीं हैं , पर देश हित में किए गए उनके कार्य आज भी समाज में जीवंत हैं। हम सभी लोग उनके व्यक्तित्व ,कृतित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधान छट्टू पांडेय ने कहा कि उनके अंदर राष्ट्र हित के साथ समाज सेवा का भाव भी कूट-कूट कर भरा हुआ था ।इस अवसर पर रमेश दुबे ,मंदीप पांडेय, कमलेश मिश्र और चंदन तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव में श्रद्धा पूर्वक मनाई
Also read