आलोक अग्रवाल
सहारनपुर। (Saharanpur) उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की महानगर इकाई के तत्वावधान में होली पर्व के अवसर पर आओ लौट चले पुरानी यादो के संग कार्यक्रम के रूप में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आपसी सौहार्द व मिल-जुलकर पर्व को मनाने का आह्वान किया गया।
रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन में आयोजित कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा ने कहा कि व्यापार मण्डल व्यापारी हितों के लिए कार्य कर रहा है और पुलिस व प्रशासन का भी व्यवस्था बनाने में हर संभव सहयोग करता है। इस दौरान व्यापार मण्डल के आयोजित कार्यक्रम में सभी ने अपनी-अपनी हॉस्य प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रोताओं को लोटपोट किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक प्रथम व द्वितीय, जिला पूर्ति अधिकारी, वस्तु एवं सेवाकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन व ग्रेड टू, ज्वाइंट कमिश्नर, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, एचडीएफसी बैंक व नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक को संगठन पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर यशपाल मैनी, कृष्ण लाल ठक्कर, शीतल टंडन, राजेन्द्र गुप्ता, रामराजीव सिंघल, राजपाल सिंह, मेजर एसके सूरी, जसविन्दर सिंह बतरा, विवेक गुप्ता, दर्शन लाल ठक्कर, स.नरेन्द्र सिंह कोहली, दिनेश सेठी, अखिलेश मित्तल, राजकुमार मित्तल, कमल गुप्ता, श्याम सपरा, हरीश मलिक, संजय भसीन, अनिल गर्ग, एसके दुआ ने अपने अनुभव साझा किये। पूर्व संासद राघव लखन पाल शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, नवीन मक्कड़ ने भी होली पर्व का महत्व बताया। इस अवसर पर राजकुमार विज, गुलशन अनेजा, अशोक, राजीव मदान, सूरज ठक्कर आदि मौजूद थे।