अवधानामा संवाददाता
हमीरपुर। बीते पांच दिन से लापता 25 वर्षीय युवक का शव आज यमुना नदी में उतराता मिला है, जिसकी तलाश में बीते दिन परिजनों सहित पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में मेरापुर के रहने वाले फगुनिया निषाद का बेटा राजा बीती 11 मार्च से से लापता था। तब परिजनों ने सोचा था कि उनका बेटा हमेशा की तरह कहीं चला गया होगा, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी जब बेटा घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी फिक्र हुई और जब तलाश की तो लोगों ने बताया कि राजा अपने दो साथियों के साथ 11 मार्च को ही यमुना नदी में मछली पकड़ता दिखाई दिया था। इसके बाद पिता ने बेटे के साथियों की तलाश की तो सारा भेद खुल गया। मछली पकड़ने के दौरान ही राजा नदी में डूब गया था, जिसकी जानकारी दिए बिना ही उसका एक दोस्त कानपुर चला गया था तो दूसरा इधर उधर छिपता छिपाता घूम रहा था। पिता फगुनिया निषाद ने बताया कि राजा के साथी रवि से जब पूछा गया तो पहले तो उसने झूठ बोला कि उसे जानकारी नहीं है। बाद में कड़ाई से पूछताछ में उसने सच बता दिया तब फगुनिया ने पुलिस को जानकारी देते हुए गोताखोरों की मदद से नदी में राजा को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। आज पांचवें दिन राजा का शव नदी में उतराता मिला है। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।