संदिग्ध अवस्था में लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

0
96

 

अवधनामा संवाददाता

फारेंसिंग टीम ने भी पहुंच कर जुटाए साक्ष्य,पीएम के लिए भेजा शव 
बेलहरा बाराबंकी। संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव घर के कमरे में लटकता पाया गया। युवक के पैर जमीन से सटे थे। इससे हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस भी मामले को संदिग्ध मान रही है। फारेंसिंग टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं। फिर हाल पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज कर रिपोर्ट उपरांत कार्यवाही की बात कही है।
 मोहम्मद पुर खाला थाना क्षेत्र की बेलहरा चौकी अंतर्गत ग्राम छतवारा निवासी जगत पाल चौहान (35) पुत्र हींगा चौहान लखनऊ में रह कर रंगाई-पुताई का काम करता था। वह रविवार देर रात को घर आया था। जगतपाल का घर छप्परनुमा है। अधिक गर्मी की वजह से वह सोमवार रात पत्नी शांती देवी और छोटे पुत्र अंकुल के साथ बड़े भाई हीरालाल के घर की छत पर सो रहा था। पत्नी ने बताया कि मंगलवार भोरपहर उसकी आंख खुली तो पति बिस्तर से गायब थे। उसने जीने से घर में उतर कर देखा तो शव जिगले में बंधी साड़ी के सहारे लटक रहा था। जब्कि पैर जमीन से सटे थे। इससे प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस भी घटना को संदिग्ध मान रही है। फिलहाल परिवारीजनों ने कोई आरोप नहीं लगाए हैं। मौके पर फॉरेंसिंग टीम ने पहुंच कर सैंपल लिए। इंस्पेक्टर राम किशन राना ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
दो बच्चों के सर से उठा पिता का साया
मृतक जगत पाल काफी गरीब होने के कारण लखनऊ में रहकर मज़दूरी कर अपने परिवार की रोज़ी- रोटी चलाता था। मृतक के दो बच्चे दीपक (11) अंकुल (9) हैं। जगत पाल की मौत से दो बच्चों से सर से पिता का साया उठा गया है। हालांकि घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here