दोस्तों के साथ झरही माई स्थान के तरफ गया था युवक
कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने कसया–तमकुही मार्ग घंटो किया जाम
कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के देवीपुर झरही माई के स्थान के समीप झरही नदी पुल के पास एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान गुरवलिया खरवार टोला निवासी पच्चीस वर्षीय सन्नी खरवार के रूप में हुई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा थाने पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संजय कुमार ने मय फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गुरवलिया बाजार के खरवार टोला निवासी ओमप्रकाश खरवार का पुत्र सनी खरवार 20 नवंबर को दो साथियों के साथ झरही माई मंदिर की तरफ गया था। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो घरवाले और ग्रामीण उसकी काफी खोजबीन किए। जब वह नहीं मिला तो 21 नवंबर को घर वालों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की दर्ज कराई। पुलिस की छानबीन चल ही रही थी तब तक सोमवार की सुबह 9 बजे झरही नदी में ग्रामीणों ने शव देखा जिसकी पहचान सनी खरवार के रूप में हुई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
चार दिन से गायब सनी का शव मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर के भाई सनी की शव मिलने की सूचना मिलते ही उसके पिता अचेतावस्था में चले गए। घर वालों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी संजय कुमार ने बताया कि पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई की पता चल सकेगा।
आर्थिक सहायता व गुनाहगारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर माने
सोमवार की सुबह झरही नदी में मिली लाश के पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने घर आए शव को कसया तमकुही मार्ग पर रखकर शाम 4:30 बजे से 2 घंटे परिजनों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार के मनाने के बाद भी जब परिजन नहीं माने तो इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार तमकुही लक्ष्मी वर्मा ने परिजनों को समझा कर जाम खत्म किया। तब तक मौके पर एसडीएम पडरौना व्यास नारायण उमराव, सीओ कसया कुंदन सिंह व तहसीलदार चंदन शर्मा मौके पर पहुंचे। परिजनों ने आर्थिक सहायता व गुनहगारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
Also read