अवधनामा संवाददाता
शरीर पर गंभीर चोट के थे निशान, हत्या की जताई जा रही आशंका
खैरेटवा, कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र सिंघाड़ी बाजार के पतरकी धुस पर बह रहे मौन नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब दिन में तीन बजे सिंघारी तथा खभराभार के सिमा पर मौन नाले के किनारे कुछ बच्चे जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े ही थे कि अचानक उनकी नजर बह रहे मौन में पड़ी तो उन्हें कुछ अजीब सा महसूस हुआ, लेकिन जब थोड़ा पास गए तो लड़को ने देखा कि मछुआरों ने मछली पकड़ने के लिए बांस का जाल बनाया हैं जिसमे एक व्यक्ति की लाश फसी थी। लड़को ने शोर मचाने पर लोग जुट गए। और मौके पर पहुँचे खभराभार के ग्राम प्रधान प्रेम सागर साहनी ने थाना कप्तानगंज को सूचित किया। सूचना पर फौरन प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह मय पुलिस एस आई, उदयराज यादव, सूर्यभान यादव, इतेश चौधरी, रामचन्द्र यादव, राजहंस यादव आदि के साथ मौके पर पहुँच कर मुआइना किया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बतादें कि लाश की शिनाख्त नही हो पाई थी। लाश नग्न अवस्था में था देखने से काफी हद तक लाश फूल कर सड़ गयी थी। लोगों ने अनुमान लगाया कि लाश अधेड़ उम्र के व्यक्ति की है उसके शरीर पर कुछ जगह जख्मो के निशान भी दिख रहा था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर के लाश को मौन नाले में फेंक दिया गया है जो पानी के साथ बह कर चली आयी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सच सामने आएगा।
लाश छुपाने का ठिकाना बना सिंघाड़ी का मौन नाला
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सिघाड़ी और खभरभार क्षेत्र से गुजरने वाली मौन नाला आए दिन लाश छुपाने का ठिकाने बन गया है। क्योंकि जंगल धुस होने के कारण का लोगों का आना जाना कम रहता है। स्थानीय लोगों की माने तो पिछले कई माह से इस मौन नाले से कई लाशे बरामद हो चुकी है। कुछ दिन पहले इसी मौन नाले से एक युवती की लाश बरामद हुई थी।