चार दिन से गायब किशोर का नहर में मिला शव

0
155

अवधनामा संवाददाता

 

कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के जटामपुर के टोला खुशीपट्टी का मामला

कुशीनगर। चार दिन पूर्व घर से गायब एक किशोर का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के गांव पिपरा जटामपुर के टोला खुशिपट्टी निवासी कलीमुल्लाह अंसारी का सात वर्षीय पुत्र वारिस 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे घर से खेलने के लिए बाहर निकला और लौटकर वापस घर नहीं आया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वारिस का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस अपने स्तर से बालक को ढूढ़ने का प्रयास कर रही थी। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था। बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोग जब टहलते हुए गांव के बाहर नहर की तरफ गए। वहां भगड़ा पुल के पास नहर में आधी धंसी हुई लाश दिखाई दी। लाश दिखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया एवं पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त वारिस पुत्र कलीमुल्लाह के रूप में हुई जो पिछले चार दिनों से गायब था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here