अवधनामा संवाददाता
सुअरहा घाट पर नहाने के दौरान डूबकर नदी में बह गए अनवारूल
मथौली बाजार, कुशीनगर। तीन दिन पूर्व छोटी गंडक नदी में डूबे अधेड़ व्यक्ति का लाश दस किमी दूर हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकटिया टोला बनटोलवा घाट पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने उतराते देखा। सूचना पर पहुंचे परिजन शव का शिनाख्त किए। मौके से पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि बीते बुधवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी अनवारुल हक पुत्र शमीन उम्र 58 वर्ष अपना खेत देखने के बाद छोटी गंडक नदी के सुअरहा घाट के तरफ चले गए थे। जहां वह कपड़ा उतारकर नहाने लगे लेकिन पानी का बहाव अधिक होने से वह डुबने लगे। यह घटना नदी के दुसरे छोर पर मौजूद लोगो ने देखा। शाम तक जब वह अपने घर नही लौटे तो परिजन अनवारूल को ढूंढने लगे। परिजन ढूंढते हुए छोटी गंडक नदी के कोइरी टोला घाट के पास पहुंचे तो घाट के किनारे उनका कपड़ा मिला। गुरुवार को सुचना पर पुलिस व राजस्व टीम ने खोजबीन शुरू किया तथा उसी दिन एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच थी। शाम तक ढूंढते रहे लेकिन शव का पता नही चल सका। शुक्रवार की सुबह दस किमी दूर हाटा कोतवाली क्षेत्र के सिकटिया टोला बनटोलवा घाट शव को ऊतराते किसी ने देखा। इसकी सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए और शव का शिनाख्त कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।