कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के बैरिया सपहा रोड़ बाईपास पर गुरुवार दोपहर बाद सड़क के किनारे एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए परिजनों को सौंप दिया।
नगर पालिका कुशीनगर के वार्ड नंबर 8 पंडित राजमंगल पांडेय नगर (प्रेम नगर पिपरा) निवासी शिटू कुमार 24 वर्ष का शव बाईपास मार्ग पर सड़क के किनारे पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलवाया। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे। उसे लेकर अपने घर चले गए और उसका दाह संस्कार कर दिए। इस संबंध में एसएसआई परविंदर राय ने बताया युवक मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त था। परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, इसलिए आवश्यक कोरम पूरा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
Also read