अवधनामा संवाददाता
शव रखकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग।
मौत या हत्या से जुड़ी अनबूझ पहेली,लोगों में बनी चर्चा का विषय।
कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का बिहार से ट्रेन द्वारा भेजा गया शव उसके घर पहुंचा। वहीं घटना पूरी तरह से संदिग्ध प्रतीत हो रही है। ऐसे में आखिर उस युवक की मौत कैसे हुई यह अनबूझ पहेली बनी हुई है। मामले में मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर परिजन अड़े रहे। फिलहाल सीओ ने स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात कर संबंधित को जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं।
घटना तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थाना अन्तर्गत ग्राम मनकापुर से जुड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव के सूर्य नारायन सिंह का पुत्र बलवंत सिंह उम्र करीब 35 वर्ष बिहार के आरा जिले के कुलड़िया में किसी टोल प्लाजा पर नौकरी कर रहा था,जिसका शव ट्रेन द्वारा वहां गोण्डा पहुंचा। मामले की सूचना पर सूर्य नारायन सिंह ने गोण्डा पहुंचकर अपने पुत्र का शव पहचाना और शव गांव ले आए। ऐसे में अब सवाल उठता है कि बलवंत का शव किसने ट्रेन में रखा और कैसे गोण्डा पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई? यह सवाल आम जनमानस को झकझोर रहा है। उक्त शव रखकर मामले में मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर परिजन अड़े रहे। फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात कर संबंधित को जांच पड़ताल के निर्देश दिए। वहीं बलवंत का शव पहुंचने के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है और जो भी सुन रहा है वह उनके घर पहुंच रहा है। उक्त घटना मौत या हत्या से जुड़ी अनबूझ पहेली होने के साथ ही लोगों में चर्चा का विषय बनी है।