महिला काे आत्मदाह के लिए उकसाने वाला भेजा गया जेल — पुलिस उपायुक्त

0
144

लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य क्षेत्र की पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने वाले अधिवक्ता सुनील कुमार को प्रस्तुत किया। उन्नाव के गढी पुरवा निवासी सुनील कुमार को लखनऊ की गौतमपल्ली पुलिस ने उन्नाव से हिरासत में लिया गया था और उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।

पुलिस उपायुक्त रवीना ने बताया कि उन्नाव की रहने वाली महिला द्वारा एक दिन पूर्व में लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर आत्मदाह का प्रयास किया गया था। जिसका उपचार इस वक्त किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है। इस मामले में गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने जांच के दौरान महिला के मोबाइल फोन से रिकार्डिंग पाया। जिसमें अधिवक्ता सुनील कुमार उस महिला को आत्मदाह करने के लिए उकसाते हुए पाया गया।

उन्होंने बताया कि सुनील कुमार को ट्रैस कर उसे उन्नाव से हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ में उसने अपनी बातचीत की रिकार्डिंग के बारे में बताया है। समुचे घटनाक्रम में अधिवक्ता की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध भी है। सुनील कुमार को घटना में उकासाने की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here