पिता की मृत्यु नहीं तोड पायी बेटी का हौसला हाई स्कूल में हासिल किया 72 प्रतिशत अंक

0
119

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़।  निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा की रहने वाली असरा बानो अपनी शिक्षा मुस्लिम निस्वान हायर सेकेंडरी स्कूल राजापुर सिकरौर आजमगढ़ से ग्रहण कर रही थी। असरा बानो के पिता धार्मिक किताब बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण तथा बेटियों को पढ़ाते थे। लेकिन अचानक किसी बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई उसके बाद असरा ने अपना हौसला तोड़ दिया था उसे लगा की पढ़ाई तो हमारी छूट जाएगी लेकिन भाई के मेहनत और खुद के प्रयासों से अपने बहन के पढ़ाई के हौसले को बनाये रखा और हौसले को टूटने नहीं दिया बल्कि संघर्ष करके इन्होंने मुशीबतों का सामना किया जिसका परिणाम देखने को मिला जिसमें हाई स्कूल का परिणाम आज घोषित हुआ जिसमें असरा बानो ने 72 प्रतिशत अंक लाकर अपने स्वर्गीय पिता रईस अहमद और अपने क्षेत्र और अपने परिवार का नाम रोशन किया, असरा ने कहा की पिता की मृत्यु के बाद मैंने हौसले को तोड़ दिया था कि अब पढ़ाई करना मुश्किल है लेकिन मेरे भाई ने और मेरे परिवार के लोगों ने हौसले को टूटने नहीं दिया और मेरा पढ़ाई करने में पूरा सहयोग किया और आज यह जो कुछ मुकाम मैं हासिल कि हूँ अपने भाई और अपने परिवार की देन है । मेरे स्वर्गीय पिता जी का सपना आज पूरा हुआ।जिससे मेरे परिवार मे आज खुशी की लहर दिख रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here