अवधनामा संवाददाता
आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा का बड़ा महत्व है : विजय खेतान
17 मेधावी छात्रों को संस्था के तरफ से वितरण किया गया कंप्यूटर
कप्तानगंज, कुशीनगर। आज बेटियां ऊंची उड़ान पर हैं, बस उन्हें तरासने की जरूरत है। हर क्षेत्र में ये अपनी पहचान बना रखी हैं। उक्त बातें बुधवार को रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने किसान चौक स्थित रमा टेक्निकल कालेज में मेधावी छात्र व छात्राओं में कम्प्यूटर वितरण करते हुए उक्त बातें कहा। उन्होंने कहा कि बेटियां दो कुल की जननी हैं एक शिक्षा व एक ससुराल। इन्हें सम्मान अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि दिल्ली से आए रमा टेक्निकल के महानिदेशक मंतेश कुशवाहा ने कहा कि रमा टेक्निकल कालेज से निकले तमाम बच्चों को याद किया जो यहां से निकल कर अच्छी नौकरी कर रहे हैं। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान ने भी इस कॉलेज की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए कहा कि यह संस्था बेरोजगारों को रोजगार देने का काम कर रही है। कालेज के चीफ डायरेक्टर राज गोपाल मिश्र ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार 17 मेधावी छात्र छात्राओं को दीपावली एडमिशन पर दिया गया। आखिर में विधायक ने सभी छात्र छात्राओं को कंप्यूटर देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुरस्कार पाने वालों में तरन्नुम,अनुष्का, श्रावण, विशाल, ममता, अनिकेत, आनंद मोनू आदि शामिल है।
इस मौके सच्चिदानंद मिश्र, श्रीमति प्रेम लता मिश्र, आनंद मिश्र, राजेश गुप्ता, मदन मिश्र, मुरारी सिंह, रामगोपाल मिश्र, सुनील पांडेय, नीलेश जायसवाल, सविता, वैष्णवी, राजन, आकाश, आदित्य, हर्ष, शुभम, समीर आदि मौजूद रहे।