मुस्लिम यतीम खाना बड़ी बुआ में दस्तारबंदी प्रोग्राम का हुआ आयोजन

0
214

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । अयोध्या के बेनीगंज स्थित मुस्लिम यतीम खाना बड़ी बुआ में दस्तारबंदी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुस्लिम यतीम खाना बड़ी बुआ साहिबा के मदरसे में पढ़ने वाले दो यतीम बच्चों ने हाफिज व कारी की हासिल की है। इस मौके पर एक अज़ीमुज़शान जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। जिसमें मुफ्ती शाहनवाज,  मुफ्ती जिया उल हक ने जलसे को संबोधित करते हुए सनद पाए हुए बच्चों की हौसला अफजाई की। मुस्लिम यतीम खाना बड़ी बुआ साहिबा कमेटी के सदर हाजी सालेह व सेक्रेटरी डॉक्टर इमरान खान ने बताया कि 2 वर्ष कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन नहीं हो पाया था, जिस लिहाज से आज यह कार्यक्रम संपन्न हुआ और यहां पर हाफिज व कारी की सनद देकर उन्हें सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि मुस्लिम यतीम खाना बड़ी बुआ में हाफिज, कारी, आलिम की कक्षाओं के अलावा प्राइमरी स्कूल के माध्यम से बच्चों को उच्च शिक्षा देने का काम किया जाता है। यंहा आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी की निजामत मोहम्मद असरार उल कादरी ने की जबकि सदारत काजी शहर मुफ्ती मौलाना शम्सुल कमर कादरी अलीमी ने  किया। इस दौरान हाफिज शकील अहमद व हाफिज इफ्तिखार के अलावा अन्य शायरों द्वारा नाते रसूल पढ़कर लोगों को दादो तहसीन देने पर मजबूर कर दिया। उर्स कमेटी में शामिल राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधान मंसूर अहमद, हाजी मिसबाहुद्दीन, हाजी वसीम, मोहम्मद अकरम अंसारी,  मास्टर खुर्शीद अहमद, हाजी असद अहमद,  मोहम्मद इस्माइल, शादाब खान सहित अन्य लोगों ने आए हुए लोंगो का स्वागत किया। आखिर में वृक्षा रोपण किया गया। जिसमें नीम व आम के पौधे लगाए गए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here