अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा शनिवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जोनल अस्पताल में आम आदमी की तरह से गए और वहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन लगने से पहले यह बताया गया था कि दलाई लामा को उनके आवास पर ही वैक्सीन लगवाई जायेगी लेकिन बाद में पता चला कि दलाईलामा मुंह अँधेरे खुद अस्पताल गये थे और वहां उन्होंने वैक्सीन लगवाई. अस्पताल के अनुसार उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र पहले से नहीं बताया गया था.
दलाईलामा को वैक्सीन लगवाते समय प्रशासन ने पूरे प्रोटोकाल का पालन किया. उनकी सुरक्षा भी चाक चौबंद थी लेकिन जानकारी मीडिया को इसलिए नहीं दी गई ताकि इस काम को खामोशी से निबटा लिया जाए और किसी को कानो कान खबर भी न हो. यह फैसला सिर्फ उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया.
यह भी पढ़ें : लग्जरी गाड़ी के लिए सेना के इस जवान ने यह क्या किया
यह भी पढ़ें : बैकफुट पर नीतीश सरकार, मंत्रीमंडल चुप, विपक्ष हमलावर
यह भी पढ़ें : इस दिन किसान आन्दोलन का नेतृत्व संभालेंगी महिलायें
यह भी पढ़ें : टीएमसी ने जारी की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, किया फिर सरकार बनाने का दावा
उल्लेखनीय है कि धर्मशाला में करीब 160 भिक्षु कोरोना संक्रमित हुए थे. हिमाचल प्रदेश में अब तक साढ़े नौ हज़ार बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है.