Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeLucknowदैनिक जागरण के स्टेट हेड रहे वरिष्ठ पत्रकार संत शरण अवस्थी का...

दैनिक जागरण के स्टेट हेड रहे वरिष्ठ पत्रकार संत शरण अवस्थी का निधन                           

Dainik Jagran's state head senior journalist Sant Sharan Awasthi dies

लखनऊ. (Lucknow) दैनिक जागरण के स्टेट हेड रहे वरिष्ठ पत्रकार संत शरण अवस्थी भी आज कोरोना से जंग हार गये. करीब दो सप्ताह से कोरोना से संक्रमित संत शरण जी  का लखनऊ के मेडिकल कालेज में  इलाज चल रहा था. बीती रात उनकी हालत बिगड़ गयी और लाख कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.कानपुर में ‘ आज ‘ अख़बार से पत्रकारिता शुरू करने वाले संत शरण अवस्थी बहुत ही सहज व सरल व्यक्तित्व का पत्रकार थे. दैनिक जागरण, लखनऊ के सम्पादक रहे विनोद शुक्ल जी उन्हें ‘ आज ‘ अख़बार से दैनिक जागरण, लखनऊ में प्रादेशिक इंचार्ज बनाया. संत शरण अवस्थी दैनिक जागरण के सहयोगी संस्थान नई दुनिया (भोपाल, मध्य प्रदेश) के सम्पादक सद्गुरु शरण और दैनिक जागरण फ़ैजाबाद के ब्यूरो चीफ रमा शरण के बड़े भाई थे. पत्रकारिता से जुड़ा देश में शायद ही कोई पत्रकार होगा जो वरिष्ठ पत्रकार संत शरण अवस्थी को नहीं जानता हो. बीते कई वर्षो से वह दिल्ली में रह रहे थे. इधर तबियत खराब होने पर भाई रमा शरण ने उन्हें दिल्ली से बुलाकर लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था. जहाँ हालत में सुधार न होता देख मेडिकल कालेज रिफर कराया गया था. वरिष्ठ पत्रकार संत शरण अवस्थी के निधन पर हनुमत कृपा पत्रिका के सम्पादक नरेश दीक्षित, आपकी खबर न्यूज पोर्टल के चेयरमैन राजीव, ओम विकास संस्थान के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी व सचिव धर्मेंद्र सक्सेना, पत्रकार राजीव अवस्थी रमेश शर्मा व आचार्य आर. एल. पाण्डेय व डिजाइनर जितेंद्र कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular