बाज़ार खाला के भदेंवा मे दबगो ने की फायरिग मुकदमा दर्ज

0
106
  • पत्नी को भेजता था अश्लील मैसेज पति ने लगाई फटकार तो घर के बाहर चला दी गोली
अवधनामा संवाददता
लखनऊ। (Lucknow) बाज़ार खाला थाना क्षेत्र के भदेवंा मे सोमवार की शाम माहल्ले के दबगों ने एक घर के बाहर लाईसेन्सी बन्दूक से फायरिग कर सनसनी फैला दी और फरार हो गए। भदेवा घनी आबादी वाली बस्ती है और धनी आबादी मे हुई फायरिग की आवाज़ से पूरे क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया । सूचना पाकर बाज़ार खाला पुलिस मौके पर पहुॅची और जाॅच के बाद तीन लोगो के खिलाफ नामज़द मुकदमा दर्ज कर लिया । इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला का कहना है कि पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया है एक आरोपी उसकी पत्नी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था आपत्ति जताने पर आरोपी ने गोली चला दी। पुलिस अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी है।
जानकारी के अनुसार बाज़ार खाला के भदेवंा मे रहने वाले कारोबारी शहनवाज़ के घर के बाहर सोमवार की शाम कुछ लोगो ने लाईसेन्सी बन्दूक से गोली चला दी । गोली चलने की आवाज़ के बाद क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया। गोली चलने की सूचना पाकर बाज़ार खाला पुलिस मौके पर पहुॅची । इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला धनन्जय सिंह ने बताया कि पीड़ित शहनवाज़ की तहरीर पर आदिल , आकिल और ज़ैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होने बताया कि शहनवाज़ का आरोप है कि उनके घर के बाहर गोली चलाने का आरोपी जै़द उनकी पत्नी के मोबाईल फोन पर अश्लील मैसेज भेजता था जिसको लेकर शहवाज़ और आरोपियों के बीच कल भी झगड़ा हुआ था कल हुए झगड़े मे मोहल्लावासियों ने हस्तक्षेप कर मामला शान्त करा दिया था । इन्स्पेक्टर के अनुसार पत्नी के मोबाईल पर अश्लील मैसेज भेजने वाले को कल शहनवाज़ ने दो तमाचे मारे थे । बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम आदिल, अकिल और ज़ैद शहनवाज़ के घर के बाहर आए और गालिया बकते हुए लाईसेन्सी बन्दूक से हवा मे गोली चला दी। हालाकि गोली हवा मे चली है और लाईसेन्सी बन्दूक के इस्तेमाल की बात भी कही जा रही है इससे ये तो प्रतीत होता है कि गोली किसी को मारने की नियत से नही बल्कि डराने के इरादे से चलाई गई है । बाहरहाल बन्दूक का लाईसेन्स इस लिए नही जारी किया जाता है कि लाईसेन्स धारक लाईसेन्सी बन्दूक से गोली चला कर भय व्याप्त करे पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालाकि कल दोनो पक्षो के बीच हुआ विवाद अगर कल ही थाने पहुॅच जाता तो शायद आज गोली चलने की नौबत ही न आती लेकिन मोहल्ले के लोगो ने इस विवाद को मामूली विवाद समझ कर दोनो पक्षो को शान्त करा दिया और दबंगो के हौसले बुलन्द हो गए जिसके नतीजे मे दबंगो ने आज गोली चला कर क्षेत्र मे सनसनी फैला दी।
0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here