Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya दबंगों ने माँ व बच्चों को पीटा, सप्ताह बीतने के बाद भी...

 दबंगों ने माँ व बच्चों को पीटा, सप्ताह बीतने के बाद भी रौनाही पुलिस ने नही दर्ज किया केस

 

अवधनामा संवाददाता

फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता 
अयोध्या। वैसे तो योगी सरकार महिला उत्पीड़न के विरुद्ध तमाम अभियान चला रखा है परन्तु उनके मातहत थानेदार उनके इस अभियान को धता दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद के थाना रौनाही का सामने आया जहां पिछले एक सप्ताह से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ हुये मारपीट की तहरीर लेकर थाने के चक्कर काट रही है लेकिन उनकी बातों को थानाध्यक्ष अनदेखी कर रहें हैं। थाने के चक्कर काट कर तक चुकी महिला मंगलवार को अपने दोनों बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाई तो वहीं पीड़ित महिला मंजिता पत्नी मुकेश चौहान निवासिनी ग्राम खेमकरनपुर थाना रौनाही को एसएसपी तो नहीं मिले उनके स्थान पर बैठे बीकापुर सीओ सतेंद्र त्रिपाठी ने महिला की तहरीर देखते हुए बोले कि यह घटना झूठी है। अब बताइये की यह पीड़ित महिला किसके पास अपनी व्यथा लेकर जाये। पीड़ित महिला द्वारा सीओ को  बीकापुर को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीते 25 मई की शाम पीड़ित के दबंग पड़ोसी जिनकी पकड़ राजनीति में भी है मेरे 11 वर्षीय पुत्र को वैभव को अचानक पीटने लगे गोहार सुनकर जब वह अपनी पुत्री के साथ वहां पहुंची तो देखा कि दबंग अकील पुत्र जमील, तालिब पुत्र अकील उसको बुरी तरह पटककर पिट रहें थे मैंने दौडकर अपने पुत्र को उनके चंगुल से छुड़ाया जिसपर दबंगो ने मुझे व मेरी पुत्री ज्योति का बाल पकड़ कर जमीन में पटक दिया और मरने लगे और घसीटकर अपने घर के सामने ले गए जहां विपक्षी व उसकी पुत्री शन्नो पुत्री जमील, अतीक पुत्र जमील व मेनाज, सौरिन  व दो अज्ञात लोगों ने पीड़िता के सीने, पेट, पीठ पर जमकर हमला कर प्राणघातक हमला करते हुए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की तथा पीड़िता के पुत्र व पुत्री को मां बहन की गलियां देते हुए विपक्षीगण एक राय होकर भरसर पीटा यही नहीं विपक्षी के पुत्र तालिब ने पीड़िता के पुत्र वैभव के गले पर छुरा रखकर गला काटने की धमकी दी तो पीड़िता ने विरोध किया तो अतीक व तालिक ने पीड़िता के गले का मंगलसूत्र खिंचते हुए उसका ब्लाउज फाड़ दिया। और कान की बाली खिंच लिया कहा कि अगर थाने गयी तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। वहीं सीओ बीकापुर सतेंद्र त्रिपाठी इस पूरी घटना की बिना जांच कराए झूठी बता रहें हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular