साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
16

आजमगढ़ ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  हेमराज मीना के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्रशेखर के नेतृत्व में साइबर थाना आजमगढ़ द्वारा  गांधी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय वरदह आजमगढ़ में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्याक्रम में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार यादव द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि अपने व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को टू स्टेप ऑथेंटिकेशन से सीकर करें साथ ही साथ किसी भी अनजान व्यक्ति के फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें न। साइबर सेल हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश जायसवाल द्वारा जागरूक करते हुए कहा कि सार्वजनिक जगह पर लगे वाई-फाई का प्रयोग अपने बैंक खाते के ट्रांजैक्शन हेतु ना करें। साथ ही साथ डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं को बताते हुए कहा गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता, अगर ऐसा कोई वीडियो कॉल या फोन कॉल आता है तो आप अलर्ट हो जाए क्योंकि ये लोग साइबर अपराधी होते हैं और झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर आप अपना पॉसवर्ड बहुत ही सिंपल न रखें उसे स्पेशल कैरेक्टर का यूज करते हुए बनाए ताकि वह स्ट्रांग रहे और अंत में साइबर थाने के उपनिरीक्षक मंतोष सिंह द्वारा साइबर क्राइम होने पर साइबर फ्रॉड संबंधी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करें या फिर साइबर अपराध की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में या ऑफिसियल वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करायें या साइबर सेल या साइबर थाना रानी की सराय में भी आकर प्रार्थना पत्र दे सकते हैंं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here