अलीगढ़। धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ में बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में महिला प्रकोष्ठ, एन सी सी, एन एस एस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो.मुकेश कुमार भारद्वाज एवं सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्राचार्य प्रो० मुकेश कुमार भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है यदि हम इसके विषय में जागरूक नहीं हैं, तो कभी भी इसका शिकार हो सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि हम इस जानकारी से स्वयं परिचित हों और अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को परिचित करते रहें। अपने संबोधन में अमित कुमार (साइबर अपराध इंस्पेक्टर) ने कहा कि हमारा मोबाइल ही हमारा मिनी बैंक है इसलिए सबसे ज्यादा आवश्यक है कि अपने मोबाइल को सुरक्षित रखें तथा अगर हमारे साथ कोई साइबर क्राइम हो जाता है तो 1930 पर फोन करके सूचित करें इसके साथ ही साथ उन्होंने मोबाइल में टू स्टेप वेरीफिकेशन डाउनलोड करके व्हाट्सएप को सुरक्षित रखने के विषय में जागरूक किया।
इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर सिर्फ विश्वसनीय लोगों को ही फॉलो लिस्ट में रखने के लिए बताया। इसके साथ ही साथ डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए उन्होंने कहा कि कभी भी अगर ऐसी फेक कॉल आए तो वहां सावधान रहें क्योंकि कोई भी उच्च अधिकारी या पुलिस हमें ऑनलाइन अरेस्ट की सूचना नहीं देते हैं।
हमें ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर तथा किसी भी लुभावने ऑफर से बचना चाहिए। इससे भी हमारे साथ साइबर क्राइम हो सकता है। एसीएम सुधीर कुमार सैनी ने कहा कि विद्यार्थी सभी तरह की इंटरनेट से संबंधित जानकारियां तो प्राप्त करते रहते हैं परंतु उससे संबंधित सुरक्षा उपायों को नहीं देखते हैं, हम सभी केसोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म के सुरक्षा उपाय हैं उनको अनदेखा करते हैं और बहुत सारे समय हम साइबर अपराध की चपेट में आ जाते हैं ।