CSK IPL 2025 Playoff Scenarios आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अभी तक का सफर काफी निराशाजनक रहा है। लगातार 5 मैच हारने के बाद टीम प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर है। लेकिन अभी मौजूदा सीजन में सीएसके को 8 मैच और खेलने है ऐसे में अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने का सीएसके के पास चांस हैं। आइए जानते हैं कैसे?
CSK Chances to IPL 2025 Playoffs: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मौजूदा समय में आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 9वें पायदान पर हैं। सीएसके की टीम का नेट रन रेट -1.554 है। हाल ही में केकेआर की टीम ने सीएसके को 8 विकेट से मात दी। इस हार के बाद मौजूदा सीजन में सीएसके ने लगातार पांच मैच गंवा दिए।
इसके बाद ये माना जा रहा है कि ऐसा ही हाल रहा तो सीएसके की टीम प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल होगा। हालांकि, टूर्नामेंट में सीएसके के अभी 8 मैच बाकी रहते हैं। ऐसे में जानते हैं कैसे सीएसके की टीम अभी प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती हैं?
CSK कैसे IPL 2025 Playoffs में अपनी जगह बना सकती है?
दरअसल, आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए अभी तक काफी खराब प्रदर्शन रहा है। सीएसके की टीम ने 6 मैच में से 5 मैचों में हार का सामना किया है। सीएसके की टीम ने सिर्फ सीजन के पहले मैच में ही जीत हासिल की थी, इसके बाद उसने लगातार 5 मैच में हार का सामना किया।
आईपीएल में ये पहला मौका रहा जब सीएसके की टीम ने लगातार इतने मैच हारे और अपने होम ग्राउंड में भी उसने तीन मैच गंवाए। इस खराब प्रदर्शन के बाद ये सवाल उठाए जा रहे है कि क्या सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है?
बता दें कि आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सीएसके की टीम फिलहाल 6 मैचों में 1 जीत और 2 प्वाइंट के साथ 9वें स्थान पर है। उनका नेट रन रेट -1.554 का है। टीम इस खराब प्रदर्शन के बाद अभी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचना सीएसके के लिए काफी मुश्किल होगा।