कृषि मंत्री को राष्ट्रीय बीज निगम के सीएसडी ने 2019-20 के लाभांष का चैक सौंपा

0
54

कृषि मंत्री को राष्ट्रीय बीज निगम के सीएसडी ने 2019-20 के लाभांष का चैक सौंपा

वाई एस बिष्ट

नई दिल्ली – आज राष्ट्रीय बीज भवन पर राष्ट्रीय बीज निगम लि. (भारत सरकार का उपक्रम ‘मिनी रत्न’ कंपनी) ने भारत सरकार के कृषि मंत्री को 8 करोड़ 98 लाख रूपये का लाभांष का चैक सौंपा जो प्रभावी कर पश्चात लाभ (पीएटी) का 30 प्रतिशत है। लाभांष का यह चैक विनोद कुमार गौड़, सीएमडी, एनएससी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को दिया। इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री परशोŸाम रूपाला और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चैधरी भी उपस्थिति थे।

इस अवसर पर एनएससी के सीएमडी ने कहा कि वर्ष 2019-20 में कंपनी ने विभिन्न चुनौतियों का सामना किया। परंतु अपने व्यापार एवं लाभ को एक सीमा तक बनाए रखने में सक्षम रही है। लाॅकडाउन कोविड-19 के वाबजूद हम अपनी फसलों की समय से कटाई कर पाये एवं 13 अप्रैल के बाद अपने सभी कार्यालयों के माध्यम से बीज को दोबारा शुरू करने के कार्य एवं सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुये किसानों को समय पर बीज पहुंचाने में सक्षम रहे। वर्ष 2019-20 के कर पूर्व लाभ में पूर्व वर्ष की अपेक्षा रू. 13.08 करोड़ की वृद्धि हुई है।

इस वर्ष एनएससी को निजी लिमिटेड दर्जें से सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी में परिवर्तित कर दिया गया है। एनएससी ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड, सार्वजनिक उपक्रम उत्कृष्ठता पुरस्कार, कृषि बीज उत्पादन और विपणन गतिविधियों के लिए कॉरर्पोरेट उत्कृष्टता पुरस्कार,  चैपियन ऑफ रूरल मार्केट आदि पुरस्कार प्राप्त किए गए हैं। एनएससी ने डीपीई द्वारा, डीपीई कारपोरेट गर्वनेन्स पुरस्कार के पूर्ण अनुपालन हेतु बहुत ही बढ़िया ग्रडिंग प्राप्त करने के अपने कार्य निष्पादन रिकार्ड को कायम रखा है। बीज की गुणवत्ता को लंबे समय तक बनाए रखने एवं अन्य आदानों की उपलब्धतता हेतु बीज का कोटिंग भी किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएमडी ने उपस्थिति महानुभावों को राष्ट्रीय बीज निगम के क्रियाकलापों की जानकारी एक छोटे से प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी।

केंद्रीय कृषि मंत्री की मौजूदगी में एनएससी द्वारा  ‘NSC’s Journey in the Service of Farmers’  पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में एनएससी जब से शुरू हुआ और आज कहां तक पहुंचा है उसके बारे में बताया गया है। इसके अलावा एनएससी ने किसानों के लिए बीज का एक ऐप भी लांच किया इस ऐप के द्वारा किसानों को पता चल जायेगा कि जो बीज वह खरीद रहे हैं वह असली हैं या नकली।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने इस ऐप के लिए एनएससी को बधाई दी और कहा कि इससे और कंपनियों को भी ऐसा करने की पे्ररणा मिलेगी जिससे कि किसानों को लाभ मिलेगा। अगर हमारे बीज सही होंगे तो उससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा और उनकी आमदनी भी अच्छी होगी।

केंद्रीय मंत्री ने एनएससी के अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार और एनएससी मिलकी किसानों को उन्नत तरीके से बीज बनाने के काम को और अच्छा करेंगे जिससे कि किसानों को इसका अधिक लाभ मिले। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्रियों ने भी अपने अपने विचार रखे और एनएससी को उनके अच्छे कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here