गोविन्द साहब मेले मे घटने लगी श्रद्धांलुओं की भीड़ दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी

0
22
अम्बेडकरनगर पूर्वांचल के ऐतिहासिक महात्मा गोविंद साहब मेले में मनोरंजक संसाधनों पर रोक लगाए जाने के चलते श्रद्धालुओं की संख्या घटने लगी है।14 जनवरी से पहले ही मेले में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार घटने से दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। बताया जाता है कि गत दिनों 31 दिसंबर को शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मनोरंजक संसाधनों पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। गेहूं के साथ घुन पिसने की कहावत चरितार्थ हुई और एक वैरायटी शो और थिएटर संचालक की गलती का खामियाजा अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों एवं मनोरंजक संसाधनों के संचालकों का कहना है कि उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों ने मामले की जांच कराकर मनोरंजक संसाधनो को शुरू करनें की अनुमति दिए जाने की मांग किया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here