अवधनामा संवाददाता
मिल्कीपुर -अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा पूजित अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पंचायत में निकल गई। इस दौरान डीजे पर बज रहे धार्मिक संगीतों पर शोभायात्रा में शामिल महिलाएं बच्चे और युवा थिरकते दिखे।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत कुमारगंज में रविवार को अक्षत पूजन कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली गई। इस दौरान तीन बच्चों द्वारा राम- लक्ष्मण और हनुमान का किरदार निभाया जा रहा है। जगह-जगह महिलाए और पुरुष उनके स्वागत के लिए खड़े थे। लोगों द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे।दरअसल, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।इस अक्षत पूजन कलश यात्रा अभियान में कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय, भानु गोस्वामी, शीतल बाजपेई कुंवर बहादुर मिश्रा, साहब प्रसाद कौशल, चंद्रभान सिंह, मनीष तिवारी, प्रदीप सिंह, गया प्रसाद अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में नगर वासी शामिल रहे।
अक्षत पूजन कलश यात्रा को लेकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रबली सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के मंदिर का भव्य उद्घाटन होना है। विश्व हिंदू परिषद संगठन के द्वारा अयोध्या धाम से राम मंदिर का मॉडल एवं पत्रक तथा अक्षत भेजा गया था, क्षेत्र के लोगों को वितरित किया जा रहा है। चंद्रबली सिंह ने कहा कि लोगों को अक्षत व राम मंदिर मॉडल व पत्रक दिया जा रहा है, और उनसे यह भी अनुरोध किया जा रहा है। कि 22 जनवरी को अयोध्या ना जाएं अपने घर पर ही दीप जलाकर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी लोगों से यही अपील कर रहे हैं ताकि धर्मनगरी अयोध्या में किसी प्रकार की आ व्यवस्था न होने पाए क्षेत्रीय लोग 26 जनवरी के बाद दर्शन कर सकते हैं।