बरसात व ओला गिरने से फसलों का हुआ नुकसान!

0
232

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर।  कुरारा कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में बीती शाम से हुई बरसात से फसलों को नुकसान हुआ है। रात में थोड़ी देर ओला वृष्टि भी हुई है।
जिससे फसलों में आए फूल का नुकसान हुआ है।किसान चिंतित नजर आ रहा है। बीती शाम से शुरू हुई हल्की बारिश रात में रुक रुक कर होती रही। किसान सुघर सिंह,रामकिशन, उदय सिंह, राजू यादव आदि ने बताया कि रात में दो बजे के लगभग ओला वृष्टि कुछ देर हुई है। जिसमे खेत में तिलहन व दलहनी फसलों के फूल का नुकसान हुआ है। इस बरसात से अब नुकसान होगा। मौसम में आ रहे बदलाव से किसान परेशान नजर आ रहा है। किसानो ने बताया कि मटर ,मसूर , चना , लाही आदि फसल में फूल लग रहा है। तथा फली भी आ रही है। फसलों को धूप की जरूरत है। बार बार मौसम में आ रहे बदलाव व बारिश से उत्पादन प्रभावित होगा।
फोटो :2

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here