अम्बेडकरनगर। नवागत आईपीएस आफिसर अजीत सिन्हा ने आज कार्यभार संभालने के बाद कहा, अपराधियों में हर हाल में पुलिस का भय होगा। आम जनता को थानास्तर पर ही न्याय दिलाने का मेरा पूरा प्रयास होगा। माफियाओं से संपर्क रखने वाले जवानों की विभाग में जरूरत नहीं है। अपराध रोकने के साथ ही कमजोर वर्ग व महिलाओं को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। नवागत कप्तान ने कहा हमारी प्राथमिकता व्यक्ति और उसकी सम्पत्ति की रक्षा करना होगा। उन्होंने अधीनस्थों से कहा है कि शासन की प्राथमिकताओं को समझें और ईमानदारी से कार्य करें।
आईपीएस अजीत सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि सरकार और जनता की जो भी प्राथमिकताएं होंगी वही हमारी रहेगी।अगर किसी ने कानून तोड़ने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही अगर किसी पुलिस कर्मी के अपराधियों से किसी तरह के संबंध होंगे तो उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनता से भी सहयोग की अपेक्षा है कि वह पुलिस की मदद करें और घटना की सही जानकारी उन्हें दे।
आईपीएस अजीत सिन्हा ने पदभार ग्रहण कर पत्रकारों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों, पत्रकारों एवं आम जनता से संवाद कर यह तय करेंगे कि यहां किस तरह की समस्याएं हैं और क्या चैलेंज हैं। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई जारी रहेगी।
पत्रकारों की सूचनाओं से अच्छे परिणाम आयेगे।
नवागत एसपी ने कहा कि शांति-व्यवस्था कायम रखने और अपराधों पर नियंत्रण के लिए पत्रकारों की सूचनाओं अहम होती हैं। हम पत्रकारों के साथ मिलकर काम करेंगे।उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिले में शांति व्यवस्था को लेकर हमेशा कृत संकल्पित हूं।बदमाश अगर जिले में दिखाई दिए तो सीधे कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Also read