अवधानामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
प्रत्येक गौशाला में एक संरक्षण समिति का हो गठन। शिवकरन
मौदहा-हमीरपुर :नव वर्ष के उपलक्ष में जहाँ लोग एक दूसरे को बधाईयाँ दे रहे थें वहीं कामधेनु गौशाला संस्था के लोग गायों को ठंड से बचाने के गुण खिला रहे थे। कामधेनु गौशाला द्वारा साल के पहले दिन हाड़ कपादेने वाली ठंड में नगर पालिका मौदहा के अन्तर्गत चल रहे गौशालय में पहुंच कर सभी गायों को गुड़ खिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका के अध्यक्ष राजा मोहम्मद श्रीनाथ व विशिष्ट अतिथि तोताराम जे ई नगर पालिका तथा डॉक्टर उपेंद्र सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी मौदहा, पशु चिकित्सक गुप्ता के अतिरिक्त संतोष गुप्ता, विजय छोटेलाल सभासद, हरिद्वार डाला संजय योगी, अनूप सिंह महेंद्र भाई सरवन, शत्रुघ्न चंद्रशेखर विजय, माहेश्वरी डीके सिंह, अमरनाथ दुबे और गौशाला प्रबंधक शिवकरन चन्द्र लोक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम गोपूजन करके सभी गौ माताओं को गुड़ का सेवन कराया गया। प्रबंधक शिवकरन नें कहा कि सरकार के अन्तर्गत चलने वाले प्रत्येक गौशाला में गौय संरक्षण समिति का गठन होना चाहिए जिससे गौशालाओं की बेहतर देखभाल की जा सके ताकि के सरकार द्वारा शुरू किये गये इस कार्य को अच्छे प्रकार से आगे बढ़ाया जा सके यदि इस के लिए सहयोग की जरूरत पड़ती है तो समाज से सहयोग लिया जाए और अच्छा परिणाम दिया जा सके। आए हुए सभी महमानों का शिवकरन ने हल्दी चावल का टीका लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी एवं आभार व्यक्त किया।