मुम्बई में Covid 19 स्क्रीनिंग क्लिनिक शुरू

0
91

मुम्बई/कोच्चि। मुम्बई में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय नगर निकाय ने संक्रमण नियंत्रण क्षेत्रों एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों में 10 कोविड-19 क्लिनिक शुरू किए हैं जबकि केरल के कोच्चि में ड्रोन कैमरे की मदद से 40 लोगों को एक दूसरे से दूर रहने के नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया और उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

मुंबई में एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शहर में इन क्लिनिकों में दिन में दस बजे से लेकर एक बजे तक लक्षणों की जांच की जाएगी।

उन्होंने निगम आयुक्त प्रवीण परदेशी द्वारा शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के हर क्षेत्र (जोन) में एक स्क्रीनिंग क्लिनिक खोला जा रहा है तथा दूसरे, चौथे और पांचवें क्षेत्र में एक और क्लिनिक खोला जाएगा, जहां कोविड-19 के बहुत मामले नजर आए हैं। अधिकारी ने कहा कि इन क्लिनिकों में सामाजिक मेल-जोल से परहेज का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन क्लीनिकों का प्रबंधन एक डॉक्टर एवं एक नर्स की टीम करेगी तथा विशेष लक्षण वाले मामलों में नमूने लेने के लिए एक अन्य डॉक्टर टीम का सहयोग करेगा।

उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के सहायक निगम आयुक्त मेज, कुर्सियां और निजी सुरक्षा उपकरण किट, सेनेटाइजर जैसी जरूरी बुनियादी सुविधाएं प्रदान कराएंगे।

नियंत्रण क्षेत्र ऐसे क्षेत्र हैं जहां कोविड-19 के सत्यापित मामले या संदिगध मामले पाए गए हैं। ऐसे क्षेत्रों की संख्या शुक्रवार को 141 हो गई।

कोच्चि से प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार तड़के एक पॉश इलाके में टहलने के लिए निकलने कम से कम 41 लोग कैमरे में कैद हो गए। उनमें 39 पुरुष एवं 2 महिलाएं हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here