अम्बेडकरनगर। न्यायालय अमीन आशीष शुक्ला हत्याकांड में पुलिस ने चौथे आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर लिया।
न्यायालय अमीन आशीष शुक्ला हत्याकांड में पुलिस ने चौथे आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर लिया है। गिरफ्तारी वारंट प्राप्त करने के बाद पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है। गौरतलब है कि जनपद न्यायालय के अमीन आशीष शुक्ला की हत्या कर उनके शव को मालीपुर थाना क्षेत्र के नेम पुर घाट पर फेंक दिया गया था । 28 नवंबर को पॉलिथीन में लिपटा शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी । दो दिन बाद ही पुलिस ने हत्या के सिलसिले में सोनू शुक्ला आनंद तिवारी तथा जय मूलचंद पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उस दौरान हुई प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने एक आरोपी को फरार बताया था। बताया जाता है कि जय मूलचंद पांडे होटल आरडी लाज का कर्मचारी था जहां पर आनंद तिवारी अक्सर आता जाता था। सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम देने के बाद आनंद तिवारी ने इसी होटल पर आकर होटल के संचालक को घटना की जानकारी दी थी जिसके बाद उसी की सलाह पर शव को ठिकाने लगा दिया गया था। अब पुलिस होटल के मालिक की तलाश में जुट गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट प्राप्त कर लिया है। थानाध्यक्ष मालीपुर विवेक वर्मा ने बताया कि राजू तिवारी के विरुद्ध गैर जमानती वारंट प्राप्त हो गया है।
Also read