post office scheme for couple पोस्ट ऑफिस निवेश के लिए कई तरह की स्कीम ऑफर करता है। इस स्कीम से आपको गारंटी रिटर्न मिलता है। आज हम ऐसी स्कीम के बारे में बात करेंगे जिसमें कपल निवेश कर रेगुलर इनकम कमा सकते हैं। इस स्कीम में ज्वाइंट अकाउंट खुलाकर साथ में निवेश करने का ऑप्शन मिलता है। चलिए इसकी पूरी कैलकुलेशन देखते हैं।
पोस्ट ऑफिस निवेश के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म माना जाता है। इसमें पैसा डूबने का खतरा नहीं होता। अगर आप एक कपल है और निवेश के लिए कोई बेहतरीन विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का हो सकता है।
हम बात कर रहे हें, पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की। इस स्कीम में कपल ज्वाइंट अकाउंट खाता खोल साथ में निवेश कर सकते हैं। वहीं ये स्कीम आपको रेगुलर इनकम का लाभ देती है। इसमें निवेश कर भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार किया जा सकता है।
वहीं पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम के तहत वन टाइम इन्वेस्टमेंट कर, रेगुलर इनकम की जा सकती है।
कितना मिलता है रिटर्न?
पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम में निवेशकों को 7.4 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिल जाता है। इस स्कीम को 1000 रुपये निवेश कर शुरू किया जा सकता है। अगर आप सिंगल अकाउंट खोलते हैं, तो अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
वहीं ज्वाइंट अकाउंट खोलने पर ये लिमिट 15 लाख रुपये हो जाती है।
इस स्कीम के तहत आपको हर महीने ब्याज का पैसा मिलता है। इस तरह से आप एक रेगुलर इनकम कमा पाते हैं।
कैलकुलेशन
निवेश राशि- 15 लाख रुपये
रिटर्न- 7 फीसदी
निवेश अवधि- 5 साल
अगर कोई निवेशक इस स्कीम में 5 साल के लिए 15 लाख रुपये लगाता है, तो 7.4 फीसदी के हिसाब से उसे हर महीने 9250 रुपये की इनकम मिलती है। ये ध्यान रखें कि आप 15 लाख रुपये से ज्यादा पैसे निवेश नहीं कर सकते हैं।
अगर आप ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड एसआईपी का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसमें आपको अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी मिल जाता है। इसमें फायदा तभी है, जब आप लंबे समय के लिए निवेश करेंगे।
वहीं अगर आप जोखिम कम करना चाहते हैं, तो हाइब्रिड फंड और डेट फंड भी बेहतर विकल्प रहेगा।