सुपर मार्केट में फिर से बहाल न हो देशी शराब की दुकान

0
200

अवधनामा संवाददाता

व्यापारियों ने लामबंद होकर डीएम व नपा प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। शहर के मध्य स्थित सुपर मार्केट में देशी शराब का ठेका फिर से न दिये जाने की मांग को लेकर व्यापारी नेताओं ने लामबंद होकर जिलाधिकारी व ईओ नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि डीएम कार्यालय से जारी पत्र का हवाला देते हुये व्यापारियों ने बताया कि देशी शराब की दुकानों के ऑन लाइन नवीनीकरण एवं ई-लाटरी के माध्यम से दुकानें, ठेका आवंटित किया जाना है। व्यापारियों ने बताया कि विगत दो वर्षों से सुपर मार्केट में देशी दुकान हटाये जाने के सम्बन्ध में व्यापारी एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा कहा गया है किन्तु अभी तक देशी शराब के ठेके को बन्द नही किया गया है। देशी शराब का ठेका बाजार में होने के कारण आराजक तत्वों व शराबियों का जमाबड़ा बाजार में होता है। बाजार में आने वाली महिलाओं बच्चो राहगीरों के साथ आये दिन घटनायें होती रहती है। जिससे बाजार में ग्राहकों का आना जाना बन्द होता जा रहा है। जिससे व्यापारियों के व्यापार प्रभावित हो रहे है। बताया कि सुपर मार्केट मेें जो देशी शराब का ठेका संचालित किया जा रहा है। वह दुकान किसी अन्य नाम से आवंटित है और ठेका किसी अन्य नाम से आवंटित है जो कि सिकमी किरायेदारी के अन्तर्गत आती है, जो कि अनुचित एवं विधि विरूद्ध है। जिसे जनहित में निरस्त किया जाना आवश्यक है। बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान है उससे असुविधा नही होती। क्योंकि ग्राहक शराब लेकर चले जाते है और देशी शराब पीने वाले बाजार में, दुकानों के बाहर एवं आस-पास बने नगर पालिका पार्कों में बैठकर शराब पीते है जिससे पार्को में आने वाली महिलाओं एवं बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हंगामा खड़ा करते है जिसे अब बरदाश्त कर पाना सम्भव नही है। 100 मी की दूरी पर पी.एन. स्कूल एवं पुस्तकालय है जिससे सैकड़ों की संख्या में छात्र अध्ययन करते है। व्यापारियों ने जिला प्रशासन से सुपर मार्केट के देशी शराब के ठेके को अनयत्र स्थान्तरित किये जाने की मांग उठायी है, जिससे बाजार का वातावरण सुगम हो सके। व्यापारियों ने देशी शराब का ठेका निरस्त न होने की दशा में आमजन के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देते समय महेश जैन, पंकज जैन, मनोज सोनी मज्जू, अशोक जैन, पुष्पेंद्र इमलया, आलोक आकाश जैन मोबाइल, राहुल मोदी, स्वदेश गोयल, आलोक जैन, राजीव सुडेले, नवीन सिंघई, प्रदीप जैन, सुमित पाल, नितिन जैन, मनीष श्रीवास्तव, प्रमोद साहू, कपिल, हरगोविंद सोनी, मोहम्मद शफीक, जसपाल सिंह बंटी, पवन जैन, रवि जैन, दीपक सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here