नगरपालिका के भाजपा चेयरमैन के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा,धोखाधड़ी के लगाए गंभीर आरोप

0
198

अवधनामा संवाददाता

चेयरमैन बोले सभासदों द्वारा लगाए सभी आरोप निराधार,बैठक की मुझे भी नही जानकारी

हमीरपुर। चुनाव का बिगुल फुकने वाला है ऐसे में सभी पार्टियों के राजनीतिक दल एक दूसरे के विरुद्ध मोर्चा खोले हुए है।आचार संहिता लगने के पूर्व ही सभी एक दूसरे पर लांछन लगाने का दौर भी देखा जाने लगा है।पर ऐसी स्थित में जब सत्तापक्ष पार्टी व अन्य पार्टियों के कुछ जुम्मेदार जनप्रतिनिधि अपनी ही पार्टी के नेता के विरुद्ध मोर्चा खोल कर बैठ जाय तो राजनीतिक गलियों में हलचल मच जाती है।ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर के मुख्यालय में देखने को मिला जब सत्ता पक्ष चेयरमैन के विरुद्ध एक बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर पार्टी के सिंबल पर विजयश्री घोषित करने वाले सभासदों ने आरोप लगा मोर्चा खोला।नगर पालिका के एक दर्जन से अधिक सभासदों ने पत्रकारों को दी प्रेस विज्ञप्ति में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान चेयरमैन कुलदीप चेयरमैन द्वारा सत्ता के मद में चूर हो नगरपालिका अधिनियम की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।कहा कि नगरपालिका में विकास कार्यो हेतू संबंधित एजेंडा बोर्ड की बैठक बुलाई जाती है।जिसके लिए एक सप्ताह पूर्व बैठक आहूत की जाती है।आरोप लगा कहा कि चेयरमेन द्वारा मनमानी कर अन्य बोर्ड की बैठक में साइन करा कर मन मुतावित प्रस्ताव अंकित कर लिया जाता है तथा वित्त से संबंधित प्रस्ताव मुख्य प्रस्तावो में न लाकर अन्य प्रस्ताव में दर्ज कर लेते है जिसकी सभासदों को कोई जानकारी नही दी जाती।आरोप लगाया कि अध्यक्ष द्वारा पूर्ण रूप से फर्जी बोर्ड की बैठक कर मनमाने ढंग से संचालन करने का कार्य किया जा रहा है।आरोप तो यह भी लगाया कि मीटिंग की उपस्थिति पंजिका व एजेंडा पंजिका में फर्जी साइन कर मीटिंग सम्पन्न होने की बात कही जाती है।उन्होंने कहा कि साक्ष्य के तौर पर उपस्थिति पंजिका व एजेंडा पंजिका को देख कर इस फर्जीवाड़े का पता किया जा सकता है।आरोप यह भी है कि अध्यक्ष द्वारा सांसद और विधायक को अपना बता व सत्ता की हनक दिखा मनमाने ढंग से नगरपालिका चलाने की धमकी भी दी जा रही है। हालांकि जब इस संबंध में मुख्यालय के नगरपालिका अध्यक्ष कुलदीप निसाद से बात हुई तो उन्होंने सभासदों द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को निराधार बताया है और एक हप्ते से नगर पालिका में न जाने व बैठक की उन्हें भी जानकारी न होने की बात कही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here