जुगल किशोर ज्वैलर्स में चोरी का राजफाश

0
173

Corruption of theft in Jugal Kishore Jewelers

लखनऊ:  राजधानी स्‍थि‍त अमीनाबाद (Aminabad) में जुगल किशोर ज्वैलर्स (Jugal Kishore Jewelers ) के यहां हुई करोड़ों की चोरी के मामले में तीन द‍िन बाद पुलिस को सफलता हास‍िल हुई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुल‍िस के मुताबिक, आरोपियों से करोड़ों के जेवर, 40 लाख रुपये नकद और चोरी हुई पिस्टल (Pistol ) बरामद की गई है। चोरी के राजफाश को 10 टीमें गठित की गई थीं। पुलिस ने चोरों की तलाश में कई होटलों में छापेमारी भी की। इसके साथ ही पुलिस की तीन टीमें गैर जनपद में दबिश दे रही हैं।

होटलों में ठहरे लोगों की सूची तैयार, अब तक 30 से अधिक लोगों से पूछताछ: एडीसीपी (ADCP) पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव (Rajesh Kumar Srivastava ) के मुताबिक चोरों ने मौके पर गैस कटर (Gas cutter ) व सिलिंडर (Cylinde ) सहित अन्य सामान छोड़ दिया था, जिसके जरिए कुछ सुराग मिले हैं। संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि घटना में स्थानीय लोगों ने चोरों की मदद की है। ऐसे में अब स्थानीय मददगार के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने गैर जनपद से आकर होटलों में ठहरे लोगों की सूची तैयार की है। संदेह के आधार पर अब तक 30 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस घटना की रात वहां सक्रिय (Active ) फोन नंबरों को खंगाल (Dagger)  रही है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बीती रात चोरों ने जुगल किशोर ज्वैलर्स (Jugal Kishore Jewelers ) के यहां चोरी की थी। अमीनाबाद कोतवाली (Kotwali ) और दो पुलिस चौकियों के बीच हुई इस घटना के राजफाश के लिए एसटीएफ (STF) की टीम भी लगाई गई है। पुलिस को सीसी फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here